Nojoto: Largest Storytelling Platform

*गम्भीर प्रश्न ?* बेटा : पापा, मेरा एक छोटा सा प्

*गम्भीर प्रश्न ?*

बेटा : पापा, मेरा एक छोटा सा प्रश्न है..

पापा : बोलो बेटा..?

बेटा : पापा मैंने सुना है कि श्री राम आज तक इसलिये पूजे जाते हैं कि उन्होंने त्रेतायुग में अपने पिता की आज्ञा का पालन किया था...!

और

भक्त प्रहलाद इसलिए पूजे गये क्योंकि उन्होंने द्वापर युग में अपने पिता की बात नहीं मानी थी...! 
कृपया मुझे बताओ कि मैं आपकी आज्ञा का पालन करूँ या नहीं...?

पापा :  प्रिय पुत्र, यह कलयुग है...! *हम दोनों के लिए अच्छा यही होगा कि हम दोनों तेरी माँ की आज्ञा का पालन करें... वरना हम दोनों पूजे जायेंगे...!*
.
😂🤣😂😅😅😍👆🙏 #Star
#comedy
#jock
*गम्भीर प्रश्न ?*

बेटा : पापा, मेरा एक छोटा सा प्रश्न है..

पापा : बोलो बेटा..?

बेटा : पापा मैंने सुना है कि श्री राम आज तक इसलिये पूजे जाते हैं कि उन्होंने त्रेतायुग में अपने पिता की आज्ञा का पालन किया था...!

और

भक्त प्रहलाद इसलिए पूजे गये क्योंकि उन्होंने द्वापर युग में अपने पिता की बात नहीं मानी थी...! 
कृपया मुझे बताओ कि मैं आपकी आज्ञा का पालन करूँ या नहीं...?

पापा :  प्रिय पुत्र, यह कलयुग है...! *हम दोनों के लिए अच्छा यही होगा कि हम दोनों तेरी माँ की आज्ञा का पालन करें... वरना हम दोनों पूजे जायेंगे...!*
.
😂🤣😂😅😅😍👆🙏 #Star
#comedy
#jock