Nojoto: Largest Storytelling Platform

I hide my expression because खामोशी बसेरा करती है

I hide my expression because खामोशी बसेरा करती है मुझ मे,
खामोशी का शोर हू मै,
असलियत छुपा के चलता हू,
ना जानो मुझे, कुछ और हू मै,
दर्द भरा हर रग रग मे मगर,
साए मे चलता दौर हू मै,
काबिल बनना चाहता हूं मै,
कमज़ोरी से भरपूर हू मै,
मन्ज़िल पाने की चाह बहुत है,
रिश्तो से हारा, कमज़ोर हू मै,
पेहचान मेरी बिक चुकी है,
रस्ते मे बिखरा, हर ओर हू मै,
साथ निभा नही सकता,
रिश्तो की टूटी डोर हू मै,
बीच समन्दर खोज रहा खुद को,
अपनो से कोसो दूर हू मै,
राहत की तलाश मे निकला,
नाकामयाब वो चोर हू मै,
उम्मीदो की लहरो मे बहा जो,
टूटा हुआ नदी का छोर हू मै,
थके हुए मुसाफ़िर सा,
निराशाओ का जोड़ हू मै,
राहो मे बेहती वो हवाए,
सारी खुशियो का मोड़ हू मै,
वक़्त से पीछे चलती गाड़ी,
हर खुशियो का तोड़ हू मै,
खुद को गुनहगार मान के सबका,
ऐसा मै साथी, कमज़ोर हू मै,
और नही है ताकत मुझ में,
ना जानना मुझे, कौन हू मै,
आँखो मे टूटा जो सपना किसी का,
,उस जैसा चकना चूर हू मै,
ना जाने कोई क्या तकलीफ़ है
ना कोई, कौन हू मै,
ना जाने कोई, कौन हू मैं ll #ना_जाने_कोई_कौन_हू_मै 
#alone #living #last_time
#fed_up #duniyaa_walo_se
I hide my expression because खामोशी बसेरा करती है मुझ मे,
खामोशी का शोर हू मै,
असलियत छुपा के चलता हू,
ना जानो मुझे, कुछ और हू मै,
दर्द भरा हर रग रग मे मगर,
साए मे चलता दौर हू मै,
काबिल बनना चाहता हूं मै,
कमज़ोरी से भरपूर हू मै,
मन्ज़िल पाने की चाह बहुत है,
रिश्तो से हारा, कमज़ोर हू मै,
पेहचान मेरी बिक चुकी है,
रस्ते मे बिखरा, हर ओर हू मै,
साथ निभा नही सकता,
रिश्तो की टूटी डोर हू मै,
बीच समन्दर खोज रहा खुद को,
अपनो से कोसो दूर हू मै,
राहत की तलाश मे निकला,
नाकामयाब वो चोर हू मै,
उम्मीदो की लहरो मे बहा जो,
टूटा हुआ नदी का छोर हू मै,
थके हुए मुसाफ़िर सा,
निराशाओ का जोड़ हू मै,
राहो मे बेहती वो हवाए,
सारी खुशियो का मोड़ हू मै,
वक़्त से पीछे चलती गाड़ी,
हर खुशियो का तोड़ हू मै,
खुद को गुनहगार मान के सबका,
ऐसा मै साथी, कमज़ोर हू मै,
और नही है ताकत मुझ में,
ना जानना मुझे, कौन हू मै,
आँखो मे टूटा जो सपना किसी का,
,उस जैसा चकना चूर हू मै,
ना जाने कोई क्या तकलीफ़ है
ना कोई, कौन हू मै,
ना जाने कोई, कौन हू मैं ll #ना_जाने_कोई_कौन_हू_मै 
#alone #living #last_time
#fed_up #duniyaa_walo_se