Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब सारे बुद्धिमान उस तूफान से दूर भाग रहे थे एक सि

जब सारे बुद्धिमान उस तूफान से दूर भाग रहे थे
एक सिरफिरा ही था जो उस तूफान की ओर बढ़ रहा था।

जब सारे लोग गुलामी में अपनी अपनी खुशियां ढूंढ रहे थे
एक सिरफिरा ही देख रहा था आज़ाद होने का सपना।

जब पूरी दुनिया झुक रही थी आधुनिक प्रवृत्तियों की ओर
एक सिरफिरा ही नई प्रवृत्ति बनाने की सोच रहा था।

जब लगभग हर इंसान अपने पेट भरने का उपाय ढूंढ रहा था
एक सिरफिरा ही इस जहाँ को बेहतर बनाने की ओर चल पड़ा था।

जब सारे बुद्धिमान उस तूफान से दूर भाग रहे थे
एक सिरफिरा ही था जो उस तूफान की ओर बढ़ रहा था।

©Söuvick Mukherjee
  #सिरफिरा #hindi_poetry