जब भविष्य के ख़्वाब हैं, फ़िर अतीत का डर क्यों साथ है? हाथों में किसी का हाथ हैं, फ़िर वो यादें क्यों साथ है? आज चैट्स की भरमार हैं, फ़िर पुराने खत क्यों साथ है? अगर मैं खुश हूँ, फ़िर ये गम क्यों साथ है? जब हो चुकी है उनसे आख़िरी मुलाकात, फ़िर एक और आख़िरी मुलाकात की क्यों आस है? #yourquotebaba #yourquotedidi #yqbaba #yqdidi #love #lasttimewemet #brokensoul