देखा भी नहीं उसको और प्यार हो गया सीने मे जो था दिल वो बेक़रार हो गया उसने भी मुझको जो पुकारा है प्यार से हर ज़ख्म का मेरे वो खरीदार हो गया नेकी मे गुज़ारे है शब ओ रोज़ जो मैंने अब लगता है ये नफ्स गुनाहगार हो गया मर्ज ए मुहब्बत का हमको ना गिला है अच्छा हुआ बदन और बीमार हो गया। नादान बना फिरता था दुनिया मे तू 'सयैद' दीवाना तु था पहले अब होशियार हो गया Ghazal #abid_hussain #yqdidi #yqbhaijan #yqghazal #yqpyar #yqsayyed