Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखा भी नहीं उसको और प्यार हो गया सीने मे जो था द

देखा भी नहीं उसको और प्यार हो गया 
सीने मे जो था दिल वो बेक़रार हो गया

उसने भी मुझको जो पुकारा है प्यार से 
हर  ज़ख्म  का मेरे वो खरीदार हो गया

नेकी  मे गुज़ारे  है शब ओ रोज़ जो मैंने
अब लगता है ये नफ्स गुनाहगार हो गया

मर्ज ए मुहब्बत  का  हमको  ना गिला है
अच्छा  हुआ  बदन  और बीमार हो गया।

नादान बना फिरता था दुनिया मे तू 'सयैद'
दीवाना तु था पहले अब होशियार हो गया 
 Ghazal
#abid_hussain
#yqdidi
#yqbhaijan
#yqghazal
#yqpyar
#yqsayyed
देखा भी नहीं उसको और प्यार हो गया 
सीने मे जो था दिल वो बेक़रार हो गया

उसने भी मुझको जो पुकारा है प्यार से 
हर  ज़ख्म  का मेरे वो खरीदार हो गया

नेकी  मे गुज़ारे  है शब ओ रोज़ जो मैंने
अब लगता है ये नफ्स गुनाहगार हो गया

मर्ज ए मुहब्बत  का  हमको  ना गिला है
अच्छा  हुआ  बदन  और बीमार हो गया।

नादान बना फिरता था दुनिया मे तू 'सयैद'
दीवाना तु था पहले अब होशियार हो गया 
 Ghazal
#abid_hussain
#yqdidi
#yqbhaijan
#yqghazal
#yqpyar
#yqsayyed
kaderistore9761

Abid

New Creator