मैंने कुछ कहना चाहा पर उन्होंने अनसुना कर दिया एक माफी मांगनी चाही थी उनको वो भी पसंद नही। उनका गुस्सा भी थोड़ा नटखट सा है जब भी आता है नई मुसीबत कहो या एक मजाक जिसमे नुकसान तो इस दिल का होता है। एक अनकहा मजाक कभी कभी दिल को कमजोर कर देता है पर उन्हें कहां पता की उसके गुस्से का एक हल्का सा धक्का भी इस दिल को तोड़ देता है। जिसे हर बार जोड़कर रखने भी एक मेहनत लगती है जो टूट चुका आज वो भी ऐसा टूटा जो जुड़ते जुड़ते खुद को ही भूल चुका। ©Shabdrangi_Fulpakhru #sadlove #angerandlove #cuteanger #just_for_you #sorrybyheart #shabdrangi_fulpakhru life quotes