Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी इक़ ख़बर का तलबगार हूँ इंतेज़ार में हूँ कोरा अख़ब

तेरी इक़ ख़बर का तलबगार हूँ
इंतेज़ार में हूँ कोरा अख़बार हूँ
.
तन्हाइयों के माईने न पूछ मुझसे तू
आईने के बरक्स मैं ख़ुद का यार हूँ
.
तेरे इक़रार इनकार से क्या लेना मुझे
तेरे इश्क़ में हूँ आदत से लाचार हूँ
.
बिन मोल बिकूं मैं ही खरीदार हूँ
शहर में ऐसा अकेला ही बाज़ार हूँ
.
तुम गिना चुके शिकवे तो चले जाओ
क़ीमती मगर बेभाव का कारोबार हूँ
.
धीर का क्या चल देगा कभी भी कहीं भी
मैं बादल हूँ  सूखों की बारिश का आसार हूँ
.
 आसार
तेरी इक़ ख़बर का तलबगार हूँ
इंतेज़ार में हूँ कोरा अख़बार हूँ
.
तन्हाइयों के माईने न पूछ मुझसे तू
आईने के बरक्स मैं ख़ुद का यार हूँ
.
तेरे इक़रार इनकार से क्या लेना मुझे
तेरे इश्क़ में हूँ आदत से लाचार हूँ
.
बिन मोल बिकूं मैं ही खरीदार हूँ
शहर में ऐसा अकेला ही बाज़ार हूँ
.
तुम गिना चुके शिकवे तो चले जाओ
क़ीमती मगर बेभाव का कारोबार हूँ
.
धीर का क्या चल देगा कभी भी कहीं भी
मैं बादल हूँ  सूखों की बारिश का आसार हूँ
.
 आसार