Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा वक्त नहीं अभी कुछ कहने का तभी सब की सुन लेती

मेरा वक्त नहीं अभी कुछ कहने का 
तभी सब की सुन लेती हूँ
खो गए हैं अंधेरे में कदम मेरे 
फिर भी खामोशियों की तलाश कर लेती हूँ
रखती नहीं मैं नकाब चहरे पर कोई
शायद इसलिए ही थोड़ा कड़वा बोल लेती हूँ
कि मुझमें नहीं है सहन करने की क्षमता
फिर भी सब की सुन ही लेती हूँ.......

©writer....Nishu...
  #sb ki sun leti hu

#Sb ki sun leti hu

126 Views