कभी अपनाे का साध न छूटे कामयाबी का विश्वाश न टूटे किसी अबला की लाज न लूटे गर्भ में हीं किसी की सांस न लूटे किसी बुर्जुग पिता के कंधे पर सैनिक पुत्र का शव ना उठे कभी स्वभिमान का संस्कार न छूटे मम् देश का अभिमान न छूटे प्रिय परिवारजनों को चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएँ। धर्म ग्रंथों, पुराणों के अनुसार चैत्र नवरात्रों का समय बहुत ही भाग्यशाली बताया गया है। यह समय होता है नवजीवन के संचार का। जनमानस में नई ऊर्जा का संचार होता है। लहलहाती फ़सलों का समय है यह। सूर्य अपने उत्तरायण की गति में होते है। ऐसे समय में माँ भगवती की पूजा कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करना बहुत शुभ माना गया है। चूंकि वसंत अपने चरम पर होता है, इसलिए इन्हें वासंती नवरात्र भी कहते हैं। आइए इस पावन समय में जीव कल्याण की प्रार्थना करें। #चैत्रनवरात्र #माँजगदम्बे #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi