Nojoto: Largest Storytelling Platform

“chocolate Day” रचना नंबर 3 रिश्ते में व

     “chocolate Day”
    रचना नंबर 3

रिश्ते में विश्वास बना रहे
जुबां पर हर वक्त मिठास रहे
यही अंदाज़ है ज़िन्दगी जीने का
ना ख़ुद उदास रहें 
ना दूसरों को रहने दें
प्यार की मिठास बस 
एक चॉकलेट के साथ
फिर बनाए आज का 
दिन मिल हम कुछ ख़ास
आज तक ईश्वर ने दिया 
मुझे सब कुछ कभी 
शिकायत ना रही
पर आज तक किसी ने 
चॉकलेट ना दिया कभी
लेकिन आज तुरंत 
अभी दे गया मुझे कोई।
— % & #kkdrpanchhisingh1
#कोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkvalentinesweek2022
     “chocolate Day”
    रचना नंबर 3

रिश्ते में विश्वास बना रहे
जुबां पर हर वक्त मिठास रहे
यही अंदाज़ है ज़िन्दगी जीने का
ना ख़ुद उदास रहें 
ना दूसरों को रहने दें
प्यार की मिठास बस 
एक चॉकलेट के साथ
फिर बनाए आज का 
दिन मिल हम कुछ ख़ास
आज तक ईश्वर ने दिया 
मुझे सब कुछ कभी 
शिकायत ना रही
पर आज तक किसी ने 
चॉकलेट ना दिया कभी
लेकिन आज तुरंत 
अभी दे गया मुझे कोई।
— % & #kkdrpanchhisingh1
#कोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkvalentinesweek2022