Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाब भले ही ऊंचे न हो पर एक ऊंची उड़ान भरना है

ख्वाब भले ही ऊंचे न हो 
पर एक ऊंची उड़ान भरना है 
हौसला भले ही कम हों 
पर हर फैसले से बिंदास जीना है 
ये ज़िंदगी बहुत छोटी हैं 
और वक्त यहां बहुत कम हैं 
इसलिए हर एक लम्हा जीवन का
  मुस्कुराकर जीना हैं
 मुकाम भलेही हासिल न हों
 पर हर निराशा को भुलाकर 
एक नई आशा को जीवन में रख
एक नई उम्मीद जगाकर 
एक नई उमंग में जीना हैं !

©–Muku2001
  #SunSet #Life #Quote #Zindagi #Success #Struggle #muku2001 #Nojoto #story #Hindi