जब होती है मोहब्बत की बात तो ख्याल आता है तेरा ही सबसे पहले, मेरे बातों मे जज्बातो मे जिक्र होता है तेरा ही सबसे पहले, मन होता है बैचैन तो याद आती है तेरी ही सबसे पहले, अगर हो जाऊँ मैं उदास , मनाता तु ही है मुझे सबसे पहले , चाहे भटक जाऊँ राह कभी, पर ये दिल पास रूकता है तेरे ही सबसे पहले, मेरे अच्छे दिनों को छोड़ो मेरे व्यथा मे साथ तेरा ही होता है सबसे पहले, यादों को संजो कर रखा है पन्नों मे मैने, जब खुलती है वो किताब तो नाम तेरा ही आता है सबसे पहले, उलझी सी डोर है हमारे दरमियां जब खींचता है वो डोर तो महसूस होता है सबसे पहले तु दूर बेशक है पर मेरे मन के दरवाजे पर दस्तक हर रोज़ होता है तेरा ही सबसे पहले, मेरी पहली मुहब्बत है तु, ये दिल-ए-बेकरार होता है तेरे ही लिए सबसे पहले। ~जाह्नवी #Love #shewrites #jahanwiraj #jaanwritings #Love #Nojoto #Poetry Nojoto