Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जो दिल से बना है, वो हम

दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है,
जो दिल से बना है, वो हमेशा बना है।
खुशियों के पलों में साथ चलना,
ग़मों के अंधेरों में रात बिताना।

दोस्ती की गहराई में बसा है प्यार,
दोस्ती के साथ हर रास्ता सवार।
ना जाने कितनी रातें बिताई हमने,
दोस्तों के साथ खुशियों की बातें हमने।

जीवन की सबसे खूबसूरती मिलती है,
जब दोस्तों के साथ हर पल बिताते हैं।
दोस्तों की मिठास है सबसे अनमोल,
उनके साथ हर रोज़ बसती है खुशियाँ की बौछार।

©Active Deepak
  #mountainsnearme friends #my_love_my_Life_😘😘 #friend❤ दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जो दिल से बना है,#love

#mountainsnearme friends my_love_my_Life_😘😘 friend❤ दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जो दिल से बना है,love #ज़िन्दगी

99 Views