कोई अनकही गज़ल वो गुनगुना रही होगी, खुद के किस्से खुद ही को सुना रही होगी । है नाराज़ शायद खुद से , तनहाईयों में आंसू वो बहा रही होगी । किस्मत का था फैसला या थी उसकी मजबूरी आज अपने किए पर वो पछता रही होगी । वो एक लड़की सूनी रहों पर तन्हा दिल लिए किसी के वादों पर जिंदगी अपनी बिता रही होगी । #alone #girl #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #dilsequotes #vaade #jhoot #pachtawa