Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल किसी का बहुत दुखा हो अगर तो फ़िर उस इंसान को स

दिल किसी का बहुत दुखा हो अगर
तो फ़िर उस इंसान को सॅंभलने में भी वक़्त लगता है।

और किसी का दिल दुखाने में ख़ुद हमारा ही हाथ हो अगर,
तो फ़िर हमें ही उस इंसान को उतना वक़्त देना पड़ता है।

दिल सख़्त हो अगर तो शायद वक़्त से पहले भी सॅंभल सकता है 
लेकिन हस्सास दिलों को सॅंभलने में ज़रा वक़्त लगता है।

हर एक के लिए मुमकिन नहीं होता, 
माज़ी को आसानी से भुला कर आगे बढ़ जाना,
सब कुछ भुला कर फ़िर नई शुरुआत करने में
 कुछ लोगों को ज़रा वक़्त लगता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #hurt  #Waqt 
#hassas_dil 
#nojotohindi 
#Quotes 
#6Feb 
#sagarkinare
दिल किसी का बहुत दुखा हो अगर
तो फ़िर उस इंसान को सॅंभलने में भी वक़्त लगता है।

और किसी का दिल दुखाने में ख़ुद हमारा ही हाथ हो अगर,
तो फ़िर हमें ही उस इंसान को उतना वक़्त देना पड़ता है।

दिल सख़्त हो अगर तो शायद वक़्त से पहले भी सॅंभल सकता है 
लेकिन हस्सास दिलों को सॅंभलने में ज़रा वक़्त लगता है।

हर एक के लिए मुमकिन नहीं होता, 
माज़ी को आसानी से भुला कर आगे बढ़ जाना,
सब कुछ भुला कर फ़िर नई शुरुआत करने में
 कुछ लोगों को ज़रा वक़्त लगता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #hurt  #Waqt 
#hassas_dil 
#nojotohindi 
#Quotes 
#6Feb 
#sagarkinare