आज बुलाओ उन समाज के ठेकेदारों को जो शोर मचाते हैं औरतों को हद में रहना सिखाते हैं पर वही कोई लुट रही हो नारी तो पल्ला झाड़ कर किनारे हो जाते हैं नारी कैसे रहे क्या ??करे उन्हें खूब चस्का ले बताते हैं जब हद की बात अपने पर आए पूरी ऐठ दिखाते हैं कोई इनको भी बताओ जिस जुबान को ये चलाते हैं उसकी धार ये हमी से पाते हैं जिस दिन नारी करेगी तुम पर वार कहाँ जाओगें बचा कर तुम खुद को यार ।। ©heartlessrj1297 #bacchaoabkhudkoyaar#heartlessrj1297#merekhyaal#septembercreator#Azaadklakaar#nojotohindi#nojotoenglish#nojotopoet#nojotoquotes#nojotonews