तू लड़की है ये दुनिया मुझे रोज याद दिलाती है ये जींस शर्ट पोशाक लड़की पर नहीं भाती है तू लड़की है ये दुनिया मुझे रोज याद दिलाती है सब की भावनाओं को निभाते -निभाते मैं आगे बढ़ गई एक लड़की अपने आप से लड़ गई बेटी बनकर आई हूं मां बाप के जीवन में बसेरा होगा कल मेरा किसी और के आंगन में क्यों ये रीत प्रभु ने बनाई होगी कहते हैं आज नहीं तो कल तू पराई होगी सब अपने ही मुझे अपनाते हैं फिर क्यों पराया बताते हैं 🥺💔🥺 ©ankush jain kanni #afterglow