Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू लड़की है ये दुनिया मुझे रोज याद दिलाती है ये जी

तू लड़की है
ये दुनिया मुझे रोज याद दिलाती है
ये जींस शर्ट पोशाक लड़की पर नहीं भाती है
तू लड़की है
ये दुनिया मुझे रोज याद दिलाती है
सब की भावनाओं को निभाते -निभाते मैं आगे बढ़ गई
एक लड़की अपने आप से लड़ गई
बेटी बनकर आई हूं मां बाप के जीवन में 
बसेरा होगा कल मेरा किसी और के आंगन में
क्यों  ये रीत प्रभु ने बनाई होगी
कहते हैं आज नहीं तो कल तू पराई होगी
सब अपने ही मुझे अपनाते हैं फिर क्यों पराया बताते हैं
🥺💔🥺

©ankush jain kanni #afterglow
तू लड़की है
ये दुनिया मुझे रोज याद दिलाती है
ये जींस शर्ट पोशाक लड़की पर नहीं भाती है
तू लड़की है
ये दुनिया मुझे रोज याद दिलाती है
सब की भावनाओं को निभाते -निभाते मैं आगे बढ़ गई
एक लड़की अपने आप से लड़ गई
बेटी बनकर आई हूं मां बाप के जीवन में 
बसेरा होगा कल मेरा किसी और के आंगन में
क्यों  ये रीत प्रभु ने बनाई होगी
कहते हैं आज नहीं तो कल तू पराई होगी
सब अपने ही मुझे अपनाते हैं फिर क्यों पराया बताते हैं
🥺💔🥺

©ankush jain kanni #afterglow