Nojoto: Largest Storytelling Platform

धुंधले रास्ते, अजियत का सफर हौसले की उड़ान, मंजिल

धुंधले रास्ते, अजियत का सफर
हौसले की उड़ान, मंजिल दर बदर
रोकने में लगे हैं, जमाने का नजर

 बचाया है खुदको ऐसे , क्या ही 
 बतलाए महबूब के आँखों का कहर

लौट आते हैं अपने , ऐसा पढ़ा था 
कोरे अल्फाजों वाले किताबों के अक्षर

सचमुच की दुनिया, मुसाफिरों का घर
नाम_ए_मंजर खुदा की रहमत का असर

भूल जाएंगे इक दिन,सारे अपने वजूद को
ये मसलसल पनपते , मिलावट का जहर

उन्हें लगता है, बच गए हैं ताबीज नजर से
तौबा ये मोहब्बत की बेवफाई लौट आएँगे हश्र

©Rumaisa #kahar #safar #Mahbub #Jmana
धुंधले रास्ते, अजियत का सफर
हौसले की उड़ान, मंजिल दर बदर
रोकने में लगे हैं, जमाने का नजर

 बचाया है खुदको ऐसे , क्या ही 
 बतलाए महबूब के आँखों का कहर

लौट आते हैं अपने , ऐसा पढ़ा था 
कोरे अल्फाजों वाले किताबों के अक्षर

सचमुच की दुनिया, मुसाफिरों का घर
नाम_ए_मंजर खुदा की रहमत का असर

भूल जाएंगे इक दिन,सारे अपने वजूद को
ये मसलसल पनपते , मिलावट का जहर

उन्हें लगता है, बच गए हैं ताबीज नजर से
तौबा ये मोहब्बत की बेवफाई लौट आएँगे हश्र

©Rumaisa #kahar #safar #Mahbub #Jmana
rumaisa9249

Rumaisa

Bronze Star
New Creator