Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे आगे (नज़्म) #nazm आज इस उफ़क़ से सारी रंग-

#nazm 

आज इस उफ़क़ से सारी रंग-ए-शफ़क़ चुरा के
पुर-नूर चाँदनी से नूर-ओ-चमक चुरा के
बरसात-ओ-गुल से भीनी-भीनी महक चुरा के
पाकीज़गी की पहली-पहली झलक चुरा के
हूर-ए-अदन की नक़्श-ए-नाज़-ओ-दमक चुरा के
जो कुछ बना रहा हूँ ,जो कुछ बना चुका हूँ

#nazm आज इस उफ़क़ से सारी रंग-ए-शफ़क़ चुरा के पुर-नूर चाँदनी से नूर-ओ-चमक चुरा के बरसात-ओ-गुल से भीनी-भीनी महक चुरा के पाकीज़गी की पहली-पहली झलक चुरा के हूर-ए-अदन की नक़्श-ए-नाज़-ओ-दमक चुरा के जो कुछ बना रहा हूँ ,जो कुछ बना चुका हूँ #नज़र #sholay #एक_ख़याल

209 Views