लाइट के चले जाने से अंधेरे में लिखना संभव नहीं । दोष सरकार का है या जनता का जिसने वक़्त पर जिसे ठेकेदारी दी उसे मूलभूत रूप से एहसास और फिक्र नहीं की यदि एक ग्राम को आपने शहर के समूहों का रूप दिया तो आपकी ज़िम्मेदारी है कि उसे पूरा कीजिये न कि ये समझा देना कि चीज़ें बोहोत हैं और साथ है इसलिए तो तात्कालिक सुविधा दी जो बोहोत है । ख़ामियाँ किसमें नहीं... #ख़ामियाँ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi