Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम,इश्क, मोहबत्त तेरे प्यार और मेरे विश्वास का

प्रेम,इश्क, मोहबत्त

तेरे प्यार और मेरे विश्वास का ,
 कवच पहन कर निकले है,
क्या बताए तुम्हे ? 
हम कितने तूफान पार करके निकले है।
पर क्या पता था?
 कि किनारे पर आकर यूं बह जायेंगे,
रेत के जैसे हम भी यूं बिखर जाएंगे,
पर क्या करे?
मजबूर है तेरे प्यार में,
सोचते है बिखरी रेत से ,
फिर से प्यार का महल बनाएंगे।

   प्रीती आसुदानी

©SMA voice group
  #valantineday