White ये कोई बताने वाली बात नहीं । जो सुनाया जाए औरों को, ये ऐसा कोई वाक़िआ नहीं। ये दिल पर गुज़रने वाली वारदात है, जो महसूस होता है इस में दिल को, इसकी कोई वज़ाहत नहीं । जो गुज़रता है इस हादसा-ए-मोहब्बत से, फ़िर अपना हाल-ए-दिल जानता है बस वही । जो गुज़रा ही नहीं इस हादसे से कभी, उसकी समझ में आ जाए जो, ये 'मोहब्बत' कोई इतनी मामूली सी चीज़ तो नहीं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #Dil #nojotohindi #Quotes #10oct