बड़ी ही सिद्दत से इस चेहरे मै गम छुपाए बैठा हूं..ll कहीं तू पलट कर देख ना ले आंखें नम छुपाए बैठा हूं..ll👀 जाते जाते तू खुद से पूछ ना ले फिर से गले लगाने को, मैं रुदन से भरे गले में सिसकियाँ दबाए बैठा हूं..ll लगता है अब तेरा चले जाना ही बेहतर होगा, कहीं तुझको रोकना ले इन हाथों की उंगलियां दबाए बैठा हूं..l तेरे जाने का अफसोस तो बहुत होगा, कहीं तेरा पता पूछ न लूं इन होठों की थरथरी दबाए बैठा हूं..ll😔 @darshan राaj....✍️ #आँखें #नम #छुपाये #बैठा #हूँ #Love #Life #a #Nojoto #शायरी Creative Writer Kavi Shyam Pratap Singh Haquikat ❣️ℝ𝕠𝕪 𝕄𝕖𝕘𝕙𝕒❣️ ARYAN SAINI Bhavna Thakur PRATIK BHALA (pratik writes) indu singh indira ARYAN SAINI Nilesh Samatiya Tumari So_called Jaan Jyoti Mishra शिल्पा यादव