बना है कोई किसी के लिए और किसी के लिए कोई नहीं राहें तकती रहती आँखें एक अरसे से सोयी नहीं मिलेगा मुझे आकर वो जो होगा मेरा कुछ ऐसा यकीं इस दिल को है इक बुझी सी उम्मीद है दिल में जो अबतक हमने खोयी नहीं.. इंतजार ही बांकी है इंतजार के सिवा यादें गुलजार हैं बहार के सिवा बरसा हर जगह मोहब्बत का बादल बस.. अपनी छत ही उसने भिगोयी नहीं! -KaushalAlmora #अरसा #yqdidi #इंतजार #yqbaba #yqlove