हम जब सोशल साइट पर एक दूसरे से बात करते थे तब आपके लिए मैं सिर्फ एक टाइम पास थी, बस मन बहलाने का एक जरिया| और भी लड़कियां होंगी उनमें से एक मैं भी रही होंगी| अमित और विजया की शादी में आने के बाद आपको लगा होगा अमित ने या अमित के घर वालों ने तो दहेज की कोई मांग ही नहीं| इसके बावजूद विजया के घर वालों ने गिफ्ट के नाम पर इतना कुछ दिया है कि अमित चाहे तो बिना एक भी पैसा खर्च किए अपना एक अलग नया घर बसा सकता है| जब विजया जैसी पढ़ी-लिखी सुंदर और शारीरिक तौर पर एकदम फिट लड़की की शादी पर इतना कुछ लोग दे सकते हैं,तो एक ऐसी लड़की जो चल नहीं सकती जिस से शादी करना तो दूर कोई प्यार करने के बारे में सोच तक नहीं सकता| उससे अगर शादी कर ली जाए तो घर में लक्ष्मी की बौछार तो होगी ही और साथ में सारा खानदान जिंदगी भर मेरा एहसानमंद रहेगा वो अलग| मेरी कहानी "सृजन की चाहत" के कुछ अंश ©Chanchal Chaturvedi #सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #story #Light