Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry इतनी हो तुम जो खूबसूरत परियों सी लगती

#OpenPoetry इतनी हो तुम जो खूबसूरत
परियों सी लगती तुम्हारी सूरत
चाँद तारों में तुम ही नज़र आती
क्या कहूं बस तू ही मुझे भाती

हाए तेरी अदा मार ही जाती
दूर रहूं तुमसे तो तेरी याद सताती
पास रहू तो तुम मुझे बहकाती
बता दे ओ हसीन तुम हमसे क्या चाहती 

जो तुम नज़रों से तीर चलाती
हर मुंडे को अपना दीवाना बनाती
ओए कुड़ी तू मैनू 
अपना दिलवर क्यों नही बनाती

जो तू ना कहती तो परे हट जाता हूं
पर कुड़िये सच है मैं तेनु ही चाहता हूं #OpenPoetry 
#mere_sanam #kkashyap
#love #ishq #pyar #mohabbat
#OpenPoetry इतनी हो तुम जो खूबसूरत
परियों सी लगती तुम्हारी सूरत
चाँद तारों में तुम ही नज़र आती
क्या कहूं बस तू ही मुझे भाती

हाए तेरी अदा मार ही जाती
दूर रहूं तुमसे तो तेरी याद सताती
पास रहू तो तुम मुझे बहकाती
बता दे ओ हसीन तुम हमसे क्या चाहती 

जो तुम नज़रों से तीर चलाती
हर मुंडे को अपना दीवाना बनाती
ओए कुड़ी तू मैनू 
अपना दिलवर क्यों नही बनाती

जो तू ना कहती तो परे हट जाता हूं
पर कुड़िये सच है मैं तेनु ही चाहता हूं #OpenPoetry 
#mere_sanam #kkashyap
#love #ishq #pyar #mohabbat