Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़े दिनों बाद मिले हो रुको, रात गुज़ार कर जाओ मेरे

बड़े दिनों बाद मिले हो
रुको, रात गुज़ार कर जाओ
मेरे अहबाब, मेरे मुंसिफ बनो
मेरी हर गलती सुधार कर जाओ
बरहना-पा खड़ी हूँ ख़ारज़ार में
कोई ईफ़रीत है आज उतार कर जाओ
आह-हो-ज़ारी में मुझे लगे जो अच्छा
गोश तरस गए कुछ ऐसा पुकार कर जाओ
मुनासिब लगे मुझे हर फ़ेल-ए-बद फिर
जाने से पहले कुछ ऐसा खुमार कर जाओ
बे-पनाह मोहब्बत का कभी इख़्तिताम न हो
मेरी आखिरी ये पूरी गुहार कर जाओ
बड़े दिनों बाद मिले हो 'दीपक'
रुको, रात गुज़ार कर जाओ

©Deepak Goyal #datingthepoet #deepakgoyal #Raat #Romantic #Poetry #Shayar #urdu 

#Silent
बड़े दिनों बाद मिले हो
रुको, रात गुज़ार कर जाओ
मेरे अहबाब, मेरे मुंसिफ बनो
मेरी हर गलती सुधार कर जाओ
बरहना-पा खड़ी हूँ ख़ारज़ार में
कोई ईफ़रीत है आज उतार कर जाओ
आह-हो-ज़ारी में मुझे लगे जो अच्छा
गोश तरस गए कुछ ऐसा पुकार कर जाओ
मुनासिब लगे मुझे हर फ़ेल-ए-बद फिर
जाने से पहले कुछ ऐसा खुमार कर जाओ
बे-पनाह मोहब्बत का कभी इख़्तिताम न हो
मेरी आखिरी ये पूरी गुहार कर जाओ
बड़े दिनों बाद मिले हो 'दीपक'
रुको, रात गुज़ार कर जाओ

©Deepak Goyal #datingthepoet #deepakgoyal #Raat #Romantic #Poetry #Shayar #urdu 

#Silent
deepakgoyal2871

Deepak Goyal

New Creator