Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मेरे हो जाते तो हम समझ लेते यही मोहब्बत है तुम

तुम मेरे हो जाते तो हम समझ लेते यही मोहब्बत है
तुम राह के रहनुमा बन जाते तो भी हम समझ लेते यही मोहब्बत है,
दिल दे के तुझे हम हमेशा के लिए सो जाते
और रुसवा हो के तुम हमें जागते तो भी हम मान लेते यही मोहब्बत है ।

"मिलते और बिछड़ते थे हम अगली मुलाकात के लिए
हंसते और लिपटते थे हम हर बात के लिए
आगोश में खो के रकीब के तुम हमें एक बार याद कर लेते तो भी हम मान लेते यही मोहब्बत है । #Love ....A worst addiction
तुम मेरे हो जाते तो हम समझ लेते यही मोहब्बत है
तुम राह के रहनुमा बन जाते तो भी हम समझ लेते यही मोहब्बत है,
दिल दे के तुझे हम हमेशा के लिए सो जाते
और रुसवा हो के तुम हमें जागते तो भी हम मान लेते यही मोहब्बत है ।

"मिलते और बिछड़ते थे हम अगली मुलाकात के लिए
हंसते और लिपटते थे हम हर बात के लिए
आगोश में खो के रकीब के तुम हमें एक बार याद कर लेते तो भी हम मान लेते यही मोहब्बत है । #Love ....A worst addiction