तेरी मीठी-मीठी बातें सुनकर ही, दिल को चैन-ओ-करार मिल जाता है। तेरी मीठी- मीठी बातों से ही मेरा दिल, प्यार के एहसासों से भर जाता है। तेरी बातें मेरे दिल में मिश्री सी घोल कर जीवन में मीठास भरती रहती हैं। यूं ही हमेशा तुम मीठी-मीठी बातें किया करो,जिंदगी हंस कर गुजरती है। Topic- Love Prompt- मीठी बातें 4-lines #hnh_EkSoch #hnh_navin #hnh2lwm #hnhweek4_D1