New Year 2024-25 सोच समझ कर जवाब देना तू मेरे प्यार का तेरे इंकार से तबाह हो जाएगी जिंदगी मेरी ये नया साल तो हर साल आता रहेगा लेकिन कभी खत्म नहीं हो पाएगी आशिकी मेरी तुम मेरी जान मुझसे मिलने अक्सर आना तेरे दीदार से बरकरार है चेहरे की ताज़गी मेरी देखने से क़ब्ल नहीं मालूम था मुझे मेरे यूं होश उड़ाएगी सादगी तेरी मैं तो हर रोज़ दिल से दुआ करता हु तमाम उम्र सलामत रहे आंखों की रौशनी तेरी तेरे जिस्म से नहीं तेरी रूह से मोहब्बत है क्या कभी तेरी रूह से हो पाएगी यारी मेरी हर लफ़्ज़ तेरे खतों खाल पे लिक्खे मैने मुझे उम्मीद है तुम्हे पसंद आएगी शायरी मेरी ©Shoheb alam shayar jaipuri #NewYear2024-25 शायरी लव