Nojoto: Largest Storytelling Platform

छपाक 2........ ये मत सोचना कि उसने मुझे बर्बाद कर

छपाक  2........
ये मत सोचना कि उसने मुझे बर्बाद कर दिया
मेरे सारे अपनो को मेरे खिलाफ कर दिया
जलाकर मेरे शरीर को, मेरी रूह का श्रृंगार किया है
आज शुक्रिया करती हूँ उस घिनौने इंसान का
जिसने ना चाहकर भी मुझे आबाद किया है
मैंने मुझ जैसी लडकियों को नई राह दी हैं
और दोबारा ऐसा ना होने दुंगी ये कसम ली हैं
मुझे अपनी जिंदगी अपने तरीके से बितानी हैं
और मुझ जैसी सभी बहनो मे नई उम्मीद जगानी हैं
मुझे उन्हें बताना है कि ये हमारी जिन्दगानी हैं
और इसे हम वैसे जिएँगें जैसे हमे बितानी हैं

©Prachii Deepak Goel
  #kitaabein #AcidAttack #survival #chchapaak #prachiideepakgoel