जितना दुख मैं लोगों को बयां करता हूँ उससे कई गुना ज्यादा दुख चुपचाप सहता हूँ| जितना अपने विचारों को बताता हूँ उससे कहीं अधिक बार स्वयं के विचारों पर विमर्श करता हूँ| जितनी मुसीबतें लोगों को दिखती हैं उससे कहीं अधिक मुसीबतों का सामना मैं रोज करता हूंँ| कहते हैं संघर्ष ही जीवन है लेकिन जीवन केवल संघर्ष तो नहीं हो सकता| #जीवन_संघर्ष #yqbaba #yqzindagi #yqdidi yqtarun