Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा कान्हा वो प्यारा सा एहसास जब पहली बार

मेरा कान्हा       

वो प्यारा सा एहसास
जब पहली बार तेरा मेरी गोद में आना
नन्ही पलको से मेरे चेहरे में खुद को ढूंढते हुए
पहली सिसकियां जो लगाई थी तुमने
सबसे मीठी आवाज कानों में गूंजती हुई
धडकनों में याद बन कर बस गई
मेने धीरे से उठाकर सीने से लगाया था
वो एहसास भी बहुत खूबसूरत था
जब पहली बार तुमने मुझे मां कह के बुलाया था
ऊंगली पकड़ कर मैने जब तुम्हे चलना सिखाया था
गिरते हुए तुमने भी मुझे सम्हलना सिखाया था
सारा दिन पीछे दौड़ते हुए जब थक कर शाम को
नींद में प्यारी थपकियों से तुम चुप
सपनो के आगोश में डूब जाते
मेरे लिए सारे मौसम शांत हो जाते
तुम्हारे साथ जी कर खुद को जी लेती हूं
बेटा मै तेरी मां बन कर खुद को पा लेती हूं

माहिया

©Mahiya Mahi #maa #mahiyamahi #foryou #Love #maabeta #follow 

#HappyDaughtersDay2020
मेरा कान्हा       

वो प्यारा सा एहसास
जब पहली बार तेरा मेरी गोद में आना
नन्ही पलको से मेरे चेहरे में खुद को ढूंढते हुए
पहली सिसकियां जो लगाई थी तुमने
सबसे मीठी आवाज कानों में गूंजती हुई
धडकनों में याद बन कर बस गई
मेने धीरे से उठाकर सीने से लगाया था
वो एहसास भी बहुत खूबसूरत था
जब पहली बार तुमने मुझे मां कह के बुलाया था
ऊंगली पकड़ कर मैने जब तुम्हे चलना सिखाया था
गिरते हुए तुमने भी मुझे सम्हलना सिखाया था
सारा दिन पीछे दौड़ते हुए जब थक कर शाम को
नींद में प्यारी थपकियों से तुम चुप
सपनो के आगोश में डूब जाते
मेरे लिए सारे मौसम शांत हो जाते
तुम्हारे साथ जी कर खुद को जी लेती हूं
बेटा मै तेरी मां बन कर खुद को पा लेती हूं

माहिया

©Mahiya Mahi #maa #mahiyamahi #foryou #Love #maabeta #follow 

#HappyDaughtersDay2020
mahiyamahi5334

Mahiya Mahi

New Creator