मेरा कान्हा वो प्यारा सा एहसास जब पहली बार तेरा मेरी गोद में आना नन्ही पलको से मेरे चेहरे में खुद को ढूंढते हुए पहली सिसकियां जो लगाई थी तुमने सबसे मीठी आवाज कानों में गूंजती हुई धडकनों में याद बन कर बस गई मेने धीरे से उठाकर सीने से लगाया था वो एहसास भी बहुत खूबसूरत था जब पहली बार तुमने मुझे मां कह के बुलाया था ऊंगली पकड़ कर मैने जब तुम्हे चलना सिखाया था गिरते हुए तुमने भी मुझे सम्हलना सिखाया था सारा दिन पीछे दौड़ते हुए जब थक कर शाम को नींद में प्यारी थपकियों से तुम चुप सपनो के आगोश में डूब जाते मेरे लिए सारे मौसम शांत हो जाते तुम्हारे साथ जी कर खुद को जी लेती हूं बेटा मै तेरी मां बन कर खुद को पा लेती हूं माहिया ©Mahiya Mahi #maa #mahiyamahi #foryou #Love #maabeta #follow #HappyDaughtersDay2020