उसके दिल में है मेरा ठिकाना। उसके सँग भाता वक़्त बिताना। जंचता नहीं कोई और नज़ारा। ख़ुदा नें नवाज़ा है सुंदर नज़राना।! मेरी आँखों में वो कुछ यूँ बसा है! हर चेहरा ही दिखता खिला है। मेरी धड़कनों में धड़कता संगीत है। साँसों में घुला मधुर गीत है।! रिश्ता है मेरा उससे बहुत सुहाना। हर रस्मों से है मुझे अपनाना। मेरे हर खुशियों की वह वज़ह बने। उसके जीने की मैं बनूँ बहाना।! ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_285 👉 आँखों में बसना मुहावरे का अर्थ ---- दिल में समाना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।