पगडंडियाँ खेत पर जाने की ख़मदार हो गईं हैं। यूँ खलिहानों की खाइयां भी दमदार हो गईं हैं। मिलकर होती थी निराई गुड़ाई हर फ़सल की ! अब तो बस दवाइयों की भरमार हो गई है। हरित क्रांति के नाम पर बढ़ा ली पैदावार ख़ूब! तबसे ही अनाज और दालें ज़हरदार हो गई हैं। वक़्त रहते न हुए होशियार तो याद रखना ये- कुछ और केंसर ट्रेन भी तैयार हो रही हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़मदार" "KHamdaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है घुँघराला, टेढ़ा-मेढ़ा, झुका हुआ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है bent, curved, twisted, crooked. अब तक आप अपनी रचनाओं में घुँघराला शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़मदार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मुझ को ख़याल-ए-अबरू-ए-ख़मदार हो गया ख़ंजर तिरा गले का मिरे हार हो गया