तुम हो मेरे हम हैं तेरे गवाह हैं ये चाँद सितारे दिल की बस्ती में बसे हो तुम और न कोई तेरे सिवा है रे दिल भरा है तुम्हारे एहसासों से खाली नहीं है यहाँ कोई कोना रे ♥️ Challenge-660 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।