स्कूल और बेंच 🏫वो स्कूल का दिन बड़ा प्यारा था 🏫 थोड़ी सी फिक्र बाकी वो मस्ती का जमाना था पेट दर्द और बुखार स्कूल न जाने का प्रिय बाहाना था🙈 ना पिछे ना आगे बैठने की फिक्र 💺 जिस बेंच पर अपना मित्र वही बेंच हमें प्यारा था हमें अपने टिफिन से ज्यादा दोस्तों का टिफिन भाता था होमवर्क किया पर कॉपी लाना भूल गए 📚 अध्यापक के डाँट से बचने का यही झूठ सहारा था😉 वो स्कूल का दिन बड़ा प्यारा था आज वही स्कूल का ड्रेस सजा कर रखा है जो कभी पहनना पसंद न आता था 👔 आज दिल कहता है लौट चले उस स्कूल 😍 ✏📚जहाँ से निकालना पहले मकसद हमारा था 🏫 #school#nojotohindi#nojoto#memories#nojotoenglish#pragati#funny#story