Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंधेरे में सन्नाटों की भी आवाज सुनाई देती है, रौशन

अंधेरे में सन्नाटों की भी आवाज सुनाई देती है,
रौशनी चीखों को भी दबाये जाती  है,
हमने चेहरे देखकर दुनियां की शिनाख्त की है
दुनियां चेहरे पे भी चेहरे लगाए जाती है,
सब हालात के मारे है कोई बुरा कोई भला नहीं
कहानी है नए नए क़िरदार दिखाए जाती है,

©ASHUTOSH 'ASHU' #कहानी 
#क़िरदार 

#Lumi
अंधेरे में सन्नाटों की भी आवाज सुनाई देती है,
रौशनी चीखों को भी दबाये जाती  है,
हमने चेहरे देखकर दुनियां की शिनाख्त की है
दुनियां चेहरे पे भी चेहरे लगाए जाती है,
सब हालात के मारे है कोई बुरा कोई भला नहीं
कहानी है नए नए क़िरदार दिखाए जाती है,

©ASHUTOSH 'ASHU' #कहानी 
#क़िरदार 

#Lumi