White यूं किसी को दिल में न बसाया करो कोई मिल जाए राह में अगर मुस्कुराते हुए उनको न दोस्त बनाया करो क्या जाने किसकी फितरत कैसी है बिना आजमाए न किसी पर विश्वास जताया करो क्योंकि चेहरे पर नक़ाब है सबके ऊपर से अच्छे पर दरिंदे है दिल से अपनी गलतियों को न बार बार दोहराया करो उम्र चाहे जो हो तुम्हारी कुछ कहूं तो सबक आज का सीख जाया करो ©Kalpana Srivastava #सबक