एक - एक करके उनसे रिश्ते ख़त्म करने हैं, अब तो दिल पर ही हमको अपने ताज़ा ज़ख्म करने हैं! उनकी इक याद भी भूलेंगे न हम दूर जाकर भी, वो लम्हें अश्कों से लिखकर के हमको नज़्म करने हैं!! -स्वरांजलि 'सावन' #nojotohindi #NojotoKavyashala #nojoto #nojotolove #टूटन #ज़िन्दगी