Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम लौट तो आओ कभी , ज़िन्दगी की शाम ढल रही जल उठे

तुम लौट तो आओ कभी , ज़िन्दगी की शाम ढल रही
जल उठे हैं दिए फिर अरमानों के, सांसें छुटती नहीं 
मन  बैठा कबसे चोखट पे तेरे , गीन रहा कदमों के निशां
ओ भूलने वाले ये तो बता क्या याद मेरी तुम्हें आतीं नहीं

©Savita Suman
  #तुमलौटतोआओकभी