इस जिंदगी में इश्क़ के सिवा क्या दूंँ तुझे। सारा जहां का प्यार न्यौछावर कर दूंँ तुझे।। बहुत सोच समझ कर ये वादा करती हूंँ। मौसम–ए–बाहर प्यार का जिंदगी भर दूंँ तुझे।। यह बात अलग है कि तुझे यकीं नहीं आता। मेरा दिल तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहता।। मेरे दिल के धड़कनों को तुमने धड़कना सीखा दिया। एक तेरे इश्क़ के सिवा हर दर्द को हमने भूला दिया।। जाएंँ भी तो कहांँ जाएंँ एक तेरे इश्क़ के सिवा। मांँगते हैं सिर्फ तेरा प्यार कुछ नहीं चाहिए इसके सिवा।। ♥️ Challenge-692 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।