कागज और कलम बेजोड़ से है ये कागज और कलम, वो बातें सुनते हैं जो मैं सबसे कहता हूं, उन बातों को भी समझते हैं जो मैं किसी से ना कह पाऊं, और कुछ बातों को संभाल कर रख लेते हैं जो मैं कभी किसी से ना कहना चाहूं। बेजोड़ से है ये कागज और कलम, शब्दों के जरिए हम एक दूसरे से मिलते रहते हैं, पर कभी कभी उन्हें भूल भी जाऊं तो बुरा नहीं मानते, और जब लौट के जाऊं कभी खुशियां तो कभी गम लेकर दोनों के संग मुझे संभाल लेते हैं। कागज की कैनवास पर स्याही के रंग ✍️✍️ #penandpaper #diary #loveforwriting #aestheticthoughts #yqbaba #poetry #yqdidi #grishmapoetry Collaborating with Aesthetic Thoughts