Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐ बड़े शहर तू खुद पर यूँ ग़ुमान ना कर हाँ भीड़ बहुत ह

ऐ बड़े शहर तू खुद पर यूँ ग़ुमान ना कर
हाँ भीड़ बहुत है यहाँ मेरे 
जैसे कई लोग होंगे यहाँ
 
छोड़ आये है हम गाँव अपना
तू हमें यूँ गुमनाम ना कर

और हम खुद की एक अलग पहचान बनाने आये है
थोड़ा रहम कर यूँ हमें बदनाम ना कर

अगर बनी कभी पहचान हमारी,
तो हमसे कही तेरी ही पहचान ना हो जाये
इसलिए, ऐ शहर खुद पर यूँ ऐसे गुमान ना कर
                                       @अमन सिंह तोमर #shehr
#ganw
ऐ बड़े शहर तू खुद पर यूँ ग़ुमान ना कर
हाँ भीड़ बहुत है यहाँ मेरे 
जैसे कई लोग होंगे यहाँ
 
छोड़ आये है हम गाँव अपना
तू हमें यूँ गुमनाम ना कर

और हम खुद की एक अलग पहचान बनाने आये है
थोड़ा रहम कर यूँ हमें बदनाम ना कर

अगर बनी कभी पहचान हमारी,
तो हमसे कही तेरी ही पहचान ना हो जाये
इसलिए, ऐ शहर खुद पर यूँ ऐसे गुमान ना कर
                                       @अमन सिंह तोमर #shehr
#ganw
amantomar5592

@amantomar

New Creator