Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमें अपने लक्ष्य का आभास नहीं है, विश्वास तो है पर

हमें अपने लक्ष्य का आभास नहीं है,
विश्वास तो है परंतु खुद पर नहीं है,
हमें पता है एक दिन कामयाबी आयेगी,
और आकर एक दिन अवश्य गले लगाएगी,
लेकिन ख्वाबों में रहना छोड़ दो मेरे दोस्त,
क्योंकि असली मजा तो मेहनत का है,
जहां जल अच्छा बहे, उस तट का है,
जगह - जगह मत करो अपने लक्ष्य का बखान,
नहीं तो मंजिल मिल नहीं पाएगी,
शांति से करो तैयारी, एक दिन सफलता खुद शोर मचाएगी

©सुन्दरम दुबे #Shayari #Kamyabi #Success #target #upsc #NDA 

#Success
हमें अपने लक्ष्य का आभास नहीं है,
विश्वास तो है परंतु खुद पर नहीं है,
हमें पता है एक दिन कामयाबी आयेगी,
और आकर एक दिन अवश्य गले लगाएगी,
लेकिन ख्वाबों में रहना छोड़ दो मेरे दोस्त,
क्योंकि असली मजा तो मेहनत का है,
जहां जल अच्छा बहे, उस तट का है,
जगह - जगह मत करो अपने लक्ष्य का बखान,
नहीं तो मंजिल मिल नहीं पाएगी,
शांति से करो तैयारी, एक दिन सफलता खुद शोर मचाएगी

©सुन्दरम दुबे #Shayari #Kamyabi #Success #target #upsc #NDA 

#Success