Nojoto: Largest Storytelling Platform

jai hind......... . . .j j ©Khushi Prajapati 28 ज

jai hind.........
.
.
.j
j

©Khushi Prajapati 28 जनवरी साल 1865 में 'पंजाब केसरी' के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म हुआ था. लालाजी कम उम्र में ही आजादी के संघर्ष में शामिल हो गए थे. 30 अक्टूबर 1928 को साइमन कमीशन के विरोध की लालजी अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान अंग्रेज अधिकारीयों ने विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दी.. इस लाठीचार्ज में लालजी बुरी तरह घायल हो गए. इसी चोट की वजह से 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया. अपने ऊपर हुए आत्मघाती हमले के दौरान लालजी ने कहा था कि 'मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के
jai hind.........
.
.
.j
j

©Khushi Prajapati 28 जनवरी साल 1865 में 'पंजाब केसरी' के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म हुआ था. लालाजी कम उम्र में ही आजादी के संघर्ष में शामिल हो गए थे. 30 अक्टूबर 1928 को साइमन कमीशन के विरोध की लालजी अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान अंग्रेज अधिकारीयों ने विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दी.. इस लाठीचार्ज में लालजी बुरी तरह घायल हो गए. इसी चोट की वजह से 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया. अपने ऊपर हुए आत्मघाती हमले के दौरान लालजी ने कहा था कि 'मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के