Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कभी भी अपने आप को टूटा हुआ पाओ तो एक बार उस टू

जब कभी भी अपने आप को टूटा हुआ पाओ 
तो एक बार उस टूटते हुए तारे के बारे में सोचना,


हमको मालूम होता है कि वह तारा खुद टूटा हुआ है फिर भी हम उससे अपनी ख्वाहिशें इज़हार करते हैं, उससे खुशीया मांगते हैं।

ठीक वैसे ही कोई हमको मांगता होगा, 
कोई हमारी खुशी मांगता होगा,
या कोई हमारी  खुशी देख  उनकी ऑखे खुश हो जाती होगी।
इसलिए खुद को कभी टुटा हुआ नहीं पूरा सोचों और मुस्कुरा ते रहो।।।।

©Aprajeeta Majumdar
  @nojoto #nojoto #nojotohindi #poetry #trending #aprajeetamajumdarquotes 
#aprajeetamajumdar