ज़माने ने बता तुझको यहाँ अब तक दिया क्या, सिकन्दर भी गया चुपचाप ही तो रहा क्या, ये दुनिया क्या कहेगी प्रश्न सर पर था हमेशा, कि तेरी ख़ाक भी आखिर उड़ाई और बचा क्या। ज़माना #hindi #yqdidi #yqhindikavita #hindipoetry