White ज़िन्दगी से शिकायत करूँ क्या मिला जितना कोई कम नहीं है। खोया मैंने बहुत कुछ है लेकिन मुझको इसका कोई गम नहीं है। मुस्कुराता मैं हर हाल में हूँ आँख मेरी होती नम नहीं है। क्या हुआ जो मैं चमकता नहीं हूँ किसके हिस्से में आया तम नहीं है। मुश्किलों से मैं लड़ता रहा हूँ न समझो कि मुझमें दम नहीं है। सीधा चलता रहा हूँ मैं हमेशा चाल विष्णु का हुआ खम नहीं है। ©Vishnu Hallu #sad_qoute status for sad status sad sad images shayari sad sad status in hindi