Nojoto: Largest Storytelling Platform

अकेलापन... अकेलापन इंसान को अंदर से खाली कर देता

अकेलापन...

अकेलापन इंसान को अंदर से खाली कर देता हैं,
क्योंकि अकेलापन जिस्म का नहीं रूह का होता हैं...

           जिस्म कभी अकेला नहीं होता हैं,
           दुनिया की भीड़ में कोई अकेला नहीं हैं...

अकेला रहना अकेलापन नहीं हैं,
अकेलापन वो है जब सब के साथ होने पर भी
अपनी रूह किसी का साथ महसूस ना कर पाए...

           एक मां होती है जिसके होने से सारी दुनिया साथ  लगती हैं,
           पर जब वो दूर चली जाए तो सब कुछ छूट सा जाता हैं...

कभी खुशी से जीता था जो खुद के लिए,
वो यूं परेशान हो कर खुद कहीं खो जाता हैं...






@ansunealfaz #SushantSinghRajput #sushant #missyou #sushantrajput
अकेलापन...

अकेलापन इंसान को अंदर से खाली कर देता हैं,
क्योंकि अकेलापन जिस्म का नहीं रूह का होता हैं...

           जिस्म कभी अकेला नहीं होता हैं,
           दुनिया की भीड़ में कोई अकेला नहीं हैं...

अकेला रहना अकेलापन नहीं हैं,
अकेलापन वो है जब सब के साथ होने पर भी
अपनी रूह किसी का साथ महसूस ना कर पाए...

           एक मां होती है जिसके होने से सारी दुनिया साथ  लगती हैं,
           पर जब वो दूर चली जाए तो सब कुछ छूट सा जाता हैं...

कभी खुशी से जीता था जो खुद के लिए,
वो यूं परेशान हो कर खुद कहीं खो जाता हैं...






@ansunealfaz #SushantSinghRajput #sushant #missyou #sushantrajput